स्पोकन इंग्लिश और ओनलाईन बेंकिंग कोर्ष का एक दिवसिय सेमिनार का आयोजन किया गया. ज्ञान एज्युकेशन ट्रस्ट के योगेश रामाणीने स्पोकन इंग्लिश के लिए ट्रेक्ट टेस्ट और उमेश सुजानने ओनलाईण बेंकिंग, सीसीसी का मार्गदर्शन दिया. अनुग्रह आर्ट्स और कोमर्स कालेज गढ़डा के ६० छात्र और दादा खाचार कालेजके १५० छात्रने हिस्सा लिया.
मातृश्री फाउन्डेशन और स्वामीनारायण बी.एड. कालेजमें ०६/०८/२०१६ में प्रतियोगिता परीक्षाका एक दिवसीय सेमिनारका आयोजन किया गया था.
गुजरात सरकारके विभन्न पदों पर आने वाली पदों की भरती पर यह सेमिनार का लक्ष्य था.
मुख्य वक्ता डॉ. राजेश जीने बी.एड. और बी.सी.ए के छात्र को UPSC, GPSC और क्लास ૩, क्लास - ४ के सभी पदों पर किस तरह की परीक्षा होती है और उसकी पध्धति, उसे कैसे सफल हो शकते है जैसे मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया.
इस सेमिनारमें बी.एड. कालेज के प्राचार्य अश्विन मेघाणी, बी.सी.ए कालेज के प्राचार्य करीमभाई, शाला के प्राचार्य महेताभई और सभी स्टाफ और ७० से ज्यादा छात्रने भाग लिया.